हमीरपुर
कश्मीर की स्थ्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफती के व्यान पर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि जिससे कश्मीर की जनता नकारा चुकी है उसके व्यानों पर ज्यादा गौर नही करना चाहिए । हमीरपुर में पत्रकार वार्ता करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछलू दो सालों में कश्मीर में विकास को गति मिली है और लेह लददाख के यूटी बनने की मांग भी पूरा हो चुकी है । उन्होने कहा कि मेहबूबा को समझ लेना चाहिए की कश्मीर में धारा 370 और 35ए हट चुकी है और आंतकवाद व हत्या के मामलों में कमी दर्ज की गई है ।
वही काग्रेंस पार्टी के द्वारा मीडिया के भाजपा के साथ चलने के प्रश्न पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने व्यंग कसते हुए कहा कि आज देश व प्रदेश में कौन काग्रेंस के साथ चल रहा है । उन्होने कहा कि पार्टी अपने गिरते ग्राफ के चलते बंगाल में खाता भी नही खोल सकी और संसद में हर मुददे पर बेहस करने से पीछे हटती रही है ।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नेरोबी में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स में भारत की शैली सिंह को रजत पदक मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि शैली सिंह ने अपना व्यक्तिगत प्रदर्शन करते हुए 6 54 मीटर की लम्बी कूद लगाकर देश को गौरवान्ति किया है । उन्होने कहा कि देश की महान एथलेटि अंजू बॉबी जार्ज ने पति ने शैली सिंह सहित युवाओं की प्रतिभा निखारने में मेहनत की है ।