हिमाचल में नाग नागिन ने आधे घंटे तक रोकी कदमताल, लोग बनाते रहे वीडियो

 धर्मपुर उपमंडल मुख्यालय के ठीक दो किलोमीटर की दूरी पर दो दिन पहले एक नाग-नागिन ने करीब आधे घंटे लोगों को अपनी और आकर्षित किया। आसपास से गुजर रहे लोग नाग-नागिन को देख वीडियो बनाते रहे, फोटो लेते रहे, लेकिन नाग-नागिन का जोड़ा वहीं डटा रहा।

बता दें गर्मी बढ़ते ही जंगली जानवरों व जीव जंतुओं ने जंगलों व बिलों से बाहर निकलना  शुरूकर दिया है। खड्डों व पानी के स्रोत्र के आसपास जंगली जानवरों की आमद बढ़ी है, जिससे लोगों को जहां जंगली जानवरों का डर सताने लगा है। वहीं सांपो का भय भी बना हुआ है। दो दिन पहले ही मघोघरी के पास नाग नागिन द्वारा सड़क के किनारे आधे घंटे डटे रहने व एक सप्ताह पहले गुजरनाला में घास काट रही महिलाओं को एक भारी भरकम अजगर दिखने से लोगों में भय का बढ़ता जा रहा है।

 एसडीएम धर्मपुर व डिजास्टर मैनेजमेंट धर्मपुर के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि पानी की तलाश में जंगली जानवरों ने खुली हवा व जल स्त्रोतों की ओर रुख किया है, इसलिए तालाबों व खड्डों किनारे संभलकर जाएं और अकेले न जाएं।