एचसीएल कंपनी ने शुरू किया टीच बी कार्यक्रम 12वीं गणित के छात्र पढ़ाई के साथ कर सकेंगे नौकरी
दरअसलए टेकबी-एचसीएल एक अर्ली करियर प्रोग्राम है, जिसके तहत छात्रों को 12वीं कक्षा पास करने के बाद ही नौकरी के विशेष मौके दिए जाते हैं। ये योजना छात्रों को स्कूल के तुरंत बाद आर्थिक रूप से सक्षम बनाने और उन्हें उच्च शिक्षा (Study) के लिए प्रेरित करने की है। इसके लिए आवेदक छात्रों को 12 महीने का प्रशिक्षण दिया जाता है और प्रशिक्षण के बाद उन्हें एचसीएल के साथ नौकरी का मौका भी मिलता है। खास बात ये है कि छात्रों को ट्रेनिंग के दौरान 10 हजार रुपये स्टाइपेंड भी दिया जाता है।
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद मिलेगी फुल टाइम नौकरी
ऑनलाइन टेस्ट (Online Test) में चयनित विद्यार्थियों को कंपनी की तरफ से कई प्रकार के लाभ दिए जाएंगे। टीच बी कार्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को उनकी ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद एचसीएल में फुल टाइम नौकरी दिए जाने का प्रावधान है। इस कार्यक्रम के दो भाग होंगे क्लासरूम ट्रेनिंग व इंटर्नशिप। इसकी समयावधि छह महीने व 12 महीने रहेगी। ट्रेनिंग व इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी करने पर विद्यार्थी 1.70 से 2.20 लाख रुपए प्रतिवर्ष प्रारंभिक वेतन मिलेगा। विद्यार्थी एचसीएल में नौकरी के दौरान बीटस पिलानी व शस्त्रा यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढाई पूरी कर सकेंगे। शिक्षा फीस का आंशिक रूप से एचसीएल द्वारा भुगतान किया जा रहा है।
एचसीएल टीच बी में ऐसे करें आवदेन
एचसीएल के हिमाचल व जम्मू प्रमुख बलबिंद्र सिंह व धर्मशाला क्लस्टर प्रमुख देवाशीष शर्मा ने कहा कि एचसीएल कंपनी ने टीच बी कार्यक्रम शुरू किया है। इसके लिए पात्र विद्यार्थियों का कंपनी की तरफ से ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा। विद्यार्थियों को एचसीएल टीच बी में आवदेन करने के लिए कंपनी की रजिस्ट्रेशन वेबसाइट लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उन्होंने कहा कि कंपनी युवाओं को पढ़ाई के साथ रोज़गार मुहैया करवाने के लिए इस प्रोग्राम को चला रहा है और प्रदेश के काफी छात्र इसका लाभ भी उठा रहे है ।