हिमाचल में YC ने राज्यपाल को भेजा खून से लिखा पत्र, क्रमिक भूख हड़ताल 10वें दिन में प्रवेश

बिलासपुर, 31 अगस्त : क्षेत्रीय अस्पताल में एमडी मेडिसिन व रेडियोलॉजिस्ट के खाली चल रहे पदों को भरने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में चल रही क्रमिक भूख हड़ताल दसवें दिन में प्रवेश कर गई है। दसवें दिन सदर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अक्षय शर्मा व एनएसयूआई नेता विक्रांत ठाकुर हड़ताल पर बैठे।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने बताया कि क्रमिक भूख हड़ताल को 10 दिन पूरे होने जा रहे हैं। बावजूद इसके सरकार और स्वास्थ्य विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। वहीं उन्होंने बताया कि उनकी मांग की अनदेखी से गुस्साए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को अपने खून से पत्र लिखा। इस पत्र को जिलाधीश बिलासपुर पंकज राय के माध्यम से भेजा है।

पत्र में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि 10 दिन बीत जाने के बावजूद सरकार और स्वास्थ्य विभाग में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसके चलते उन्होंने महामहिम राज्यपाल से मांग की है कि वो प्रदेश सरकार को आदेश जारी करें और जल्द से जल्द क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके।

आशीष ठाकुर ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग को चेताया है कि अस्पताल में खाली पड़े पदों पर जल्द नियुक्तियां नहीं होंगी तो युवा कांग्रेस का आंदोलन और उग्र होगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग की होगी।