भारत में इन पांच कारणों पर पुलिस नहीं काट सकती किसी का भी चालान, आप भी जानें

For Reference Only

कुछ लोगों के साथ पुलिस द्वारा अजीब तरह से चालान काटने का अनुभव हुआ होगा। जब आपको लगा हो कि आपने कुछ गलत नहीं किया लेकिन फिर भी पुलिस की ओर से आपका चालान काटा गया होगा। इस खबर में हम ऐसे ही पांच कारणों की जानकारी दे रहे हैं। जिनके मुताबिक पुलिस आपका चालान नहीं काट सकती।

चप्पल पहनने पर चालान

For Reference Only

आपको भी इस बात की जानकारी नहीं होगी कि चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर आपका चालान नहीं हो सकता। असल में कार चलाते समय अगर आपने चप्पल पहनी है तो पुलिस आपका चालान नहीं काट सकती। कार चलाते समय स्पीड लिमिट में रहना और सीट बेल्ट पहनना काफी जरूरी होता है।

गाड़ी का शीशा गंदा होने पर

For Reference Only

गाड़ी का शीशा गंदा होने पर भी पुलिस आपका चालान नहीं काट सकती। मोटर व्हीकल अधिनियम के मुताबिक शीशे के गंदे होने पर चालान नहीं काटा जा सकता।

आधी बांह की टी शर्ट पहनने पर

For Reference Only

पुलिस की ओर से आपका तब भी चालान नहीं काटा जा सकता जब आपने आधी बांह की टी शर्ट पहनी हो।

लुंगी बनियान में गाड़ी चलाने पर

For Reference Only

मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक लुंगी बनियान में गाड़ी चलाने पर भी आपका चालान नहीं किया जा सकता। ऐसा करना पूरी तरह से गलत है।