जामिया की कैंटीन में छात्र के खाने में निकला कीड़ा, पानी की समस्या से भी जूझ रहे हैं छात्र, मौन है यूनिवर्सिटी प्रशासन

ABVP का आरोप है कि जामिया की कैंटीन में जहां छात्र बैठ कर खाना खाते हैं, वहां पीने का पानी तक नहीं है।

Jamia
Jamia Millia Islamia: जामिया में छात्र के खाने में निकला कीड़ा।
बीते कुछ दिनों से देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से एक जामिया मिलिया इस्लामिया में पीने के पानी को लेकर समस्याएं आ रही हैं। इतना ही नहीं खाने में कीड़े भी मिले हैं। APVP का आरोप है कि लगभग हर एक कैंटीन की यही हालत है। कैंटीन में जहां छात्र बैठ कर खाना खाते हैं, वहां पीने का पानी तक नहीं है। छात्रों को पीने के पानी के लिए बोतल खरीदनी पड़ रही है।

देश में डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मालमों के बीच प्रशासन की ये लापरवाही छात्रों के लिए मुसीबत बन चुकी है। प्रशासन छात्रों की मांगों को नजरंदाज करते हुए चैन से सो रहा हैं।
इस विषय पर एबीवीपी जामिया के अध्यक्ष गुंजन सिंह खोखर का कहना है कि कुछ दिन पहले (12 सितंबर, 2022) पानी की समस्या को लेकर एबीवीपी जामिया इकाई ने कुलपति के नाम ज्ञापन दिया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई भी कार्यवाई नहीं की गई है। अभी भी पानी की समस्या हर जगह पर है, चाहे लॉ फैकल्टी हो या इंजीनियरिंग फैकल्टी। आज इंजीनियरिंग के छात्र अल्ज़ियां के खाने में कीड़े मिले।

वहीं, इकाई मंत्री निपुन सोलंकी का कहना है, ”जब से जामिया खुला है तभी से पानी और खाने की समस्या आ रही है लेकिन इस बात पर जामिया प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। हम प्रशासन से उम्मीद करते है कि वे इस समस्या का हल निकालेंगे वरना हमारे पास आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं होगा।