कसौली में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

भारतीय जनता पार्टी कसौली मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल भी उपस्थित रहे। बैठक में सामूहिक मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। उसके उपरांत चुनाव को लेकर बूथ वाइज समीक्षा की गई जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने बूथ वाइज अपने विचार रखे। डॉ राजीव सैजल ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि हार से हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है। सभी कार्यकर्ता हिम्मत व हौसले के साथ अपने अपने क्षेत्र में कार्य करते रहें। लोगों द्वारा दिए गए जनमत को हम स्वीकार करें तथा पार्टी व संगठन को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें।

बैठक के उपरांत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से कसौली निर्वाचन क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है परंतु वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा जो बदले की भावना से जो संस्थानों को डिनोटिफाइड किया गया है उस जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कसौली मंडल ने सरकार के खिलाफ आज हल्ला बोला है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की यह तानाशाही नहीं चलेगी। उसका वह विरोध करते है। जो कार्यालय डीनोटिफाइड किए है वह सरकार को फिर से आरम्भ करने होंगे। अन्यथा भाजपा को अगर उग्र आंदोलन भी करने पड़े तो वह करेंगे।