केरल में हिमाचल की ‘उड़नपरी’ ने 5 हजार मीटर की दौड़ में जीता रजत पदक…

 केरल के कालीकट में आयोजित 25वीं सीनियर फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चंबा की ‘उड़नपरी’ सीमा ने दूसरा रजत पदक अपने नाम किया है। 6 अप्रैल को आयोजित पांच हजार मीटर दौड़ में सीमा ने यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले सीमा ने दस हजार मीटर की दौड़ में रजत पदक अपने नाम किया था।    

वर्तमान में सीमा कोच ह्यूगो वैन डेन ब्रोक की देखरेख में तैयारी कर रही है। मीडिया से बातचीत के दौरान सीमा ने बताया कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए कोच हरसंभव मदद कर रहे है और काफी अच्छी तरह से वह प्रशिक्षण हासिल कर रही है। गौरतलब है कि सीमा अब तक एक इंटरनेशनल और 15 नेशनल मेडल जीत चुकी है।          

केंद्र सरकार द्वारा कार्यान्वित खेलो इंडिया अभियान के तहत भी सीमा अपना लोहा मनवा चुकी है और स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी है। वहीं सरकार अब सीमा को 2024 के पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए विशेष प्रशिक्षण दे रही है।

सीमा ने बताया कि भोपाल में वह प्रशिक्षण ले रही है। उन्होंने बताया कि उसका लक्ष्य पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतना है। वहीं, दूसरी तरफ सीमा की इस उपलब्धि पर जिला में खुशी की लहर है।