मुरादाबाद के गांव इमरतपुर फखरुद्दीन निवासी नवदंपती ने उत्पीड़न से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे युवक की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। उत्पीड़न का आरोप मृतक युवक के पिता पर है।
जानकारी के मुताबिक, कुंदरकी थाना इलाके के ग्राम इमरतपुर फखरुद्दीन निवासी कल्लू शाह के बेटे नाजिम (18) की छह माह पहले क्षेत्र के ही ग्राम ताहरपुर से शादी हुई थी। तीन दिन पहले पिता ने नाजिम को किसी बात को लेकर डांट दिया। इसके बाद वह अपनी पत्नी मंतशा को साथ लेकर घर से निकल गया था। बताते हैं कि बुधवार को पति-पत्नी घर लौट आए।
बृहस्पतिवार सुबह फिर से परिवार में गृह-कलह के चलते पति-पत्नी ने जहर खा लिया। कुछ देर बाद ही दानों की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन दोनों को डींगरपुर गांव के निजी अस्पताल में दिखाया तो हालत में सुधार नहीं हुआ। कुछ देर बाद ही नाजिम ने दम तोड़ दिया जबकि पत्नी मंतशा को गंभीर हालत में इलाज के लिए पहले जटपुरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसको मुरादाबाद रेफर कर दिया गया।
बृहस्पतिवार की शाम मृतक नाजिम की मां मनीसा बेगम ने पुलिस को सूचना देकर बुला लिया और अपने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाना शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि नाजिम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फॉरेंसिक टीम ने फुटेज लेकर जानकारी जुटाई
नाजिम की मौत पर मां-बहन हुईं बेहाल
जहरीला पदार्थ खाने से जान गंवाने वाले नाजिम के शव पर उसकी मां मनीसा बेगम और इकलौती बहन मुस्कान रोते बिलखते बेहाल थीं। मृतक अपने पिता के साथ बकरी चराने का काम करता था। उसकी मात्र छह माह पहले धूमधाम से शादी हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नाजिम व्यवहार कुशल और होनहार था लेकिन गृह कलह के चलते उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं मृतक की पत्नी मंतशा की भी हालत नाजुक बताई जा रही है।
दंपती के आत्मघाती कदम उठाने की हुई पहली घटना
थाना क्षेत्र के ग्राम इमरतपुर फखरुददीन में पति-पत्नी द्वारा एक साथ आत्मघाती कदम उठाने की घटना पहली बार सामने आई है जिसमें पति ने जान गंवा दी जबकि उसकी पत्नी मौत और जिंदगी के बीच संघर्ष कर रही है। ग्रामीण इस घटना को लेकर सकते में हैं और दबी जुबान में तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
चर्चा है कि उत्पीड़न से परेशान होकर दंपती आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हुआ। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है ताकि वास्तविकता सामने आ सके। थानाध्यक्ष पवन कुमार का कहना है कि जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।