नगर निगम शिमला में 24 वार्डों में जीत के बाद शुक्रवार को सुखविंदर सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व शिमला के विधायक हरीश जनारथा ने एक संयुक्त कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने शिमला की जनता का आभार जताने के साथ ही विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया है।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कांग्रेस की यह तीसरी जीत है। सरकार बनने के बाद यह पहला चुनाव था, जिसमें लोगों ने जो जनादेश दिया है, यह पहली बार हुआ है कि इतना बड़ा जनादेश मिला है। ये सरकार के कामों पर जनता की मुहर है। पूर्व सीएम ने इस जनादेश को ऑर्गेनिक नहीं है। ऑर्गेनिक का मतलब कांग्रेस पार्टी यही निकाल पाई है कि यह शिमला की जनता का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की जनता का वोट है। बीजेपी हार को पचा नहीं पाई है।
पूर्व सीएम कह रहे हैं कि उनका भी वोट था, लेकिन उन्होंने नहीं दिया। यह भी कहा कि किसने बनाया यह पता नहीं, मंत्री ने कहा कि इसके लिए आधार कार्ड भी चाहिए। वहीं विपक्ष के सरकार द्वारा चुनावों को प्रभावित करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि डीए की किस्त बीजेपी की देनदारी थी। शिमला में ही नहीं पूरे प्रदेश में कर्मचारी है। उन्होंने कहा कि मोदी vs सुखविंदर सुक्खू यह चुनाव भाजपा ने बनाया जिसका परिणाम सभी ने देख लिया है। लोगों ने सरकार के काम व सीएम सुक्खू की ईमानदारी व फैसलों पर मुहर लगाई। बीजेपी की प्रदेश लीडरशिप फेल हुई है।
वहीं हिमाचल सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि शिमला में लोगों ने कांग्रेस के काम को सराहा है। बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। पीएम मोदी को भी चुनाव प्रचार में शामिल किया बावजूद करारी हार हुई। बीजेपी अध्यक्ष ने पदभार संभालने के साथ ही हार स्वीकार कर ली थी। उन्होंने कहा कि जीत की हैट्रिक के बाद 2024 के चुनावों में जीत का चौका लगाया जाएगा।