नाहन विस् क्षेत्र मैं सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नाहन के विधायक ने किए कई उद्घाटन व शिलान्यास
नाहन विस् क्षेत्र मैं विकास के कार्यों के आज दर्जनों शिलन्यास और उद्घाटन नाहन के विधायक व सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किए गए। पिछले लंबे समय से आर्मी व सिविलन्स के बीच चले विवाद क़ो समाप्त कर यहाँ से बनोग- ध्यार क्यारी सड़क का आज उद्घाटन किया गया। इसके अलावा नाहन शहर के कई वार्ड मैं सामुदायिक भवन, पार्क, बिल्डिंग के उद्घाटन और शिलान्यास किए गए। जगह जगह भाजपा के दोनों दिग्गज नेताओं ने लोगों क़ो सम्बोधित भी किया। नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले पांच वर्षो मैं नाहन विस् क्षेत्र मैं शिलान्यास व उद्घाटनों का दौर जारी है। इसके पीछे केंद्रीय मोदी सरकार और जयराम सरकार की डबल इंजन सरकार नाहन के विकास के साथ चट्टान की तरह ख़डी है। लगातार उद्घाटन और शिलान्यास चले हुए है इसी कड़ी मैं आज नाहन विस् क्षेत्र मैं अनेकों अनेकों कार्यों का काम चला हुआ है। उन्होंने कहां आज एक सामुदायिक भवन का उद्घाटन वार्ड दो मैं किया गया। इसके बाद लंबे समय से चली आ रही धार क्यारी सड़क का आज उद्घाटन किया गया। इसी के साथ साथ लगते वार्ड नबर के ही क्षेत्र मैं एक पार्क का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहां कि नाहन मेडिकल मैं टाइप-2 क्वार्ट्स का उद्घाटन, रानी झाँसी पार्क मैं बिजली बोर्ड कि नई योजना का शिलान्यास , जल शक्ति विभाग कि वाटर सप्लाई योजना का शिलान्यास, तहसील कार्यलय के नाए भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन, गुरु गोबिंद गढ़ मोहल्ले के नाए सामुदायिक भवन का शिलान्यास व वार्ड नंबर एक रामकुण्डी मैं सामुदायिक भवन का उद्घाटन ऐसे कई कार्य है। उन्होंने नाहन की जनता क़ो इस सभी कार्यों की बहुत बहुत बधाई दी है।
सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि नाहन विस् में अनेक शिलान्यास और उद्घाटन के कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने कहां कि लंबे समय से बनोग धार क्यारी सड़क मांग चली आ रही थी। विभिन्न किस्म कि अड़चने थी, उन सभी अडचनो दूर की गई है। उन्होंने कहां की नाहन के विधायक डॉ राजीव ने जो इस सड़क के लिए जो प्रयास किए है उसका नतीजा है कि आज इस सड़क का प्रथम चरण का उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने कहां कि इसी के साथ वार्ड नम्बर 2 के सामुदायिक भवन का भी शिलान्यास किया गया। इसी के साथ ऐसे कई कार्य आज नाहन विस् में किया जा रहे है। उन्होंने कहां कि मैं डबल इंजन की सरकार जयराम सरकार और मोदी सरकार का धन्यवाद करता हूं जिनके प्रयासों से यह सभी कार्य पूरे हुए है। उन्होंने कहां कि हमारी डबल इंजन कि सरकार ने पिने के पानी, सड़क और बिजली की बात की जाए तो लोगों क़ो इसका बेहतर लाभ दिया जा रहा है।