नालागढ़ में श्रवण चंदेल ने उपरली ढांग में सुनी भागवत

आज ढांग उपरली में चल रही भागवत में श्रवण चंदेल ने भाग लिया। इस मौके पर कथा वाचक पूज्या बिनी किशोरी जी द्वारा कृष्ण जी की अलग अलग लीलाओं का वर्णन किया भगवद गीता के अनुसार नरक के तीन द्वार होते है, वासना, क्रोध और लालच।जिसने मन को जीत लिया है, उसने पहले ही परमात्मा को प्राप्त कर लिया है, क्योंकि उसने शान्ति प्राप्त कर ली है। ऐसे मनुष्य के लिए सुख-दुख, सर्दी-गर्मी और मान-अपमान एक से है