In NEET exam, students of Career Academy Nahan and Solan outperformed

NEET परीक्षा में , करियर अकादमी नाहन एवं सोलन के छात्रों ने मारी बाजी

करियर अकादमी नाहन एवं सोलन  के छात्रों ने एक बार फिर से अकादमी का नाम रोशन कर दिया है। अकादमी के विद्यार्थियों ने NEET की परीक्षा में हर वर्ष की तरह इस बार भी बेहतर प्रदर्शन किया है। बता दें कि करियर अकादमी के 20 ऐसे छात्र हैं जिन्होंने NEET की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।

इस परीक्षा में करियर अकादमी के मेडिकल के छात्र नितिन चावला ने 720 में से 643 अंक लेकर अकादमी का नाम रोशन किया है इसके अलावा गौतम अग्रवाल ने 641, सिमरन ने 634, पूजा ने 605, मोहद अमन ने 599,  निशांत ने 572, ताशवी ने 561, डिंकी ने 553, सृष्टि ने 552, अवंतिका ने 526, दीपांशु ने 517, शिवांश ने 516, रोहित  ने 491, आयुष ने 479, राजेश्वरी ने 438, कविता ने 436, गौरव ने 300, अंक हासिल कर अकादमी का नाम चमका दिया है। ऐसे में इन सभी छात्रों को सम्भवतः काउंसलिंग के बाद अपनी श्रेणी में MBBS के लिए कॉलेज मिल पाएंगे।

उल्लेखनीय है इस वर्ष करियर अकादमी नाहन ने सोलन में भी अपनी ब्रांच BL central school मॉल रोड में शुरू की है। पहले ही वर्ष में सोलन ब्रांच के 8 बच्चों को MBBS की सीट मिलेगी। BL central school  की प्रिंसिपल रुचिका बक्शी जी ने करियर अकादमी के डायरेक्टर वीना बक्शी मनोज राठी और ललित राठी को हार्दिक बधाई दी है। अब सोलन में भी बच्चों को कोचिंग के लिए शिमला और चंडीगढ़ के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

अगले वर्ष के लिए करियर एकेडमी ने कमर कस ली है और अपना ‘Dropper Batch’ 9 नवंबर से शुरू कर रहा है। क्लासरूम स्टडी मे कोविड-19 से संबंधित सभी प्रकार के अनुदेशों का पालन किया जा रहा है। गौरतलब हो कि करियर अकादमी पिछले साल की तरह इस साल भी ऑल इंडिया टेस्ट NEET-2022 शुरू कर रहा है। अकादमी के  समन्वयक  मनोज राठी तथा ललित राठी व वीना बक्शी  ने सभी छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।