नूरपुर में भाजपा प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का ने कंडवाल में अपना दृष्टि पत्र(मैनिफेस्टो) किया जारी
नूरपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रणवीर सिंह निक्का ने कंडवाल में अपना दृष्टि पत्र(मैनिफेस्टो) जारी किया है जिसमें उन्होंने नूरपुर हल्के की जनता से चुनावी वायदे किए है कि अगर वह जनता के आशीर्वाद से विधानसभा का चुनाव जीतते है तो वह नूरपुर हल्के की जनता से अपने विभिन्न वायदें निभाएंगे।
पत्रकारों को अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए बताया कि कहा कि नूरपुर जनता का आशीर्वाद मिलने पर वह विधायक बनते है तो वह नूरपुर हल्के के लिए विभिन्न कार्य करेंगे जिससे नूरपुर हल्का भी विकसित होगा और लोगों का विकास भी होगा।
उन्होंने बताया कि नूरपुर की जनता का आशीर्वाद मिलने पर वह नूरपुर हल्के का हर घर पक्का करेंगे और हर घर तक पक्की सड़क सुविधा व स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे,हर पंचायत में खेल मैदान बनेंगे ताकि युवा वर्ग कहे में आगे बढ़ सके और जसूर में बस स्टैंड बनवाएंगे। युवाओं और महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएंगे और नूरपुर हल्के में नूरपुर ग्रामीण मेलों का आयोजन होगा, नूरपुर में मेडिकल कॉलेज खुलवाएंगे और युवाओं को बेहतर शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे तथा सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाएंगे। इसके अलावा आपका बेटा आपके बीच कार्यक्रम के तहत नूरपुर हल्के में विभिन्न स्थानों पर वहां महीने का एक दिन तय कर वहां लोगों से मिला जाएगा और उनकी समस्याओं का निवारण किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि 12 नवंबर को कमल के फूल का बटन दबा कर उन्हें आशीर्वाद देकर कामयाब बनाए ताकि हम सब मिल कर नूरपुर हल्के का विकास कर सके। इस अवसर अपर कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।