15 अगस्त को झंडा फहराने को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मिला धमकी भरा संदेश जिसको लेकर सदन में भी विपक्ष के नेताओं ने आवाज उठाई तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले ही इसको लेकर पन्नू के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर दी गई है तथा कानून के तहत जो भी उचित कार्रवाई बनेगी वह की जाएगी वही आज इस अवसर पर प्रमुख अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के प्रमुख एमएस बिट्टा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में आकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर आश्वासन दिलाया कि 15 अगस्त के दिन यदि उन्हें मौका मिला तो वह हिमाचल देवभूमि में आकर तिरंगा ध्वज फहराएंगे तथा खाली स्थान , पाकिस्तान चीन तथा मुस्लिम समुदाय के सरगना एवं खाली स्थान की बात करने वाले इस आतंकी संगठन के लोगों से डरने की जरूरत नहीं है उन्होंने हिमाचल की जनता से यह अपील भी की है कि वह 15 अगस्त के दिन हर घर झंडा फहराए तथा पूरे विश्व को राष्ट्रीय एकता का संदेश प्रदान करें । वही जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्रकारों एवं कांग्रेस के विधायकों के माध्यम से खाली स्थान के सरगना की ओर से धमकी भरा ऑडियो क्लिप तो मंडी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने बयान के माध्यम से कहा कि वह ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं तथा 15 अगस्त को जहां भी उन्हें मौका मिलेगा वह ध्वजारोहण करेंगे ।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात करने के बाद एमएस बिट्टा प्रमुख अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा ने कहा कि इसी तरह से तिरंगा फहराने के मौके पर 1982 में भी मेरे पर बम बरसाए गए थे लेकिन दृढ़ निश्चय को आज आतंकी संगठन हिला नहीं पाए आज वह पन्नू जो देश के वीर सिपाहियों एवं सैनिकों को शहीद करते हैं जोकि तिरंगे के स्वाभिमान के लिए अपने जीवन को निछावर कर देते हैं । बिट्टा ने सरेआम करते हुए पन्नू से कहा कि यदि खालिस्तान के ऊपर उन्हें कभी भी संवाद करना है तो वह उसका जवाब देने के लिए पूर्ण तरह तैयार हैं तथा तिरंगे पर हमला करने के बजाय यदि पन्नों में हिम्मत है तो मेरे पर बम गिरा कर दिखाएं । बेटा ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने यही कहा कि ऐसे संगठनों के विरोध में बेटा सदैव खड़ा है और तिरंगे के लिए किसी भी राजनीतिक दल को राजनीति नहीं करनी चाहिए क्योंकि तिरंगा देश का स्वाभिमान है । वही बेटा ने हिमाचल वासियों से भी यह जाते हुए अपील की कि 15 अगस्त के दिन हर घर में तिरंगा झंडा लहराया जाए ताकि एकता एवं अखंडता का परचम पूरे विश्व में जाए ।