जिला सिरमौर में रेणुका ब्लॉक के लानाचेता क्षेत्र में बुधवार को रेणुका के विधायक एवं कांग्रेेस के वर्किंग प्रैजीडैंट विनय कुमार को सवर्ण समाज के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लानाचेता पहुंचे विधायक का सवर्ण समाज एवं क्षेत्रीय संगठन के लोगों ने रास्ता रोका और गो बैक के नारे लगाए। इस दौरान काले झंडे भी दिखाए। इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष इकट्ठे हुए और बीच सड़क में बैठकर विनय कुमार की गाड़ी को रोक दिया। बाद में विधायक लानाचेता पनारा गांव में कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सवर्ण समाज व क्षत्रिय संगठन के लोगों को रोकने का प्रयास जरूर किया मगर उन्होंने एक न सुनी। सवर्ण समाज के अध्यक्ष अनिल ठाकुर, उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर व अशोक ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला व शिमला में सवर्ण समाज के लोगों को प्रताडि़त किया गया। किसी भी नेता ने सवर्ण समाज की पैरवी नहीं की है। जब समाज के लोगों को जेलों में डाला गया तब भी किसी नेता ने अपना मुंह नहीं खोला। उन्होंने कहा कि विस चुनाव में प्रचार में कई दलों के नेता आएंगे। इनका बहिष्कार किया जाएगा।