86420 children given polio medicine in Solan district

सोलन जिला में 19186 बच्चों को घर-घर जाकर पिलाई गई पोलियो दवा

सोलन जिला में पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के अन्तर्गत गत दिवस 0 से 05 वर्ष आयुवर्ग के अन्तर्गत 19186 बच्चांे को घर-घर जाकर पोलिया दवा पिलाई गई। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुक्ता रस्तोगी ने दी।
डाॅ. मुक्ता रस्तोगी ने कहा कि चिकित्सा खण्ड अर्की में 579, चिकित्सा खण्ड चण्डी में 1202, चिकित्सा खण्ड नालागढ़ में 15449, चिकित्सा खण्ड धर्मपुर में 1323, चिकित्सा खण्ड सायरी में 248 तथा सोलन शहर में 385 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।

डाॅ. मुक्ता रस्तोगी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत सोलन जिला में 81416 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमंे से 70158 बच्चों को पोलियो की दवा पिला दी गई है। इसके लिए जिला के विभिन्न स्थानों पर 441 पोलियो बूथ स्थापित किए गए थे। 06 ट्रांजिट प्वाइंट तथा 75 मोबाइल टीमों ने भी जिला के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर पोलियो की दवा पिलाई। उन्हांेने कहा कि पूरे जिला में पोलियो दवा पिलाने के लिए 882 टीमें गठित की गईं थी।