सोलन, 24 सितंबर : जिला में लंपी वायरस का प्रकोप कम हो रहा है। अब पहले की अपेक्षा कम केस दर्ज किए जा रहे है। प्रतिदिन 250 के करीब केस रोजाना दर्ज किए जा रहे थे। पहले दैनिक केसों की संख्या 500 के करीब थी। जिससे पशुपालन विभाग ने राहत की सांस ली है। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक भरत भूषण गुप्ता जिला में अभी तक कुल 13188 लंपी वायरस के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 7523 पशु स्वस्थ हो चुके हैं। 843 गौवंश की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक भरत भूषण गुप्ता ने
बताया कि जिला में अब लंपी वायरस के मामलों में गिरावट आई है। बीते दिन 229 नये केस दर्ज किए गए। इस से पूर्व पांच सौ के करीब केस एक दिन में मिल रहे थे। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को जागरूक करने के लिए जिला में 85 जागरूकता कैंप लगाए गए हैं।