In Solan, RSS celebrated 96th foundation day with pomp by performing weapon worship

सोलन में RSS ने शस्त्र पूजा कर धूमधाम से मनाया 96 वां स्थापना दिवस

विजयदशमी के दिन आज पूरे भारतवर्ष में ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा ,अपना 96 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, सोलन में भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा, जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ,दीप प्रज्ज्वलन व शस्त्र पूजन के साथ ,की गई इसके उपरांत,ध्वजारोहण कर शहर में आरएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा, एक अनुशासित रैली भी निकाली गई। 

इस मौके पर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जिला संयोजक गुरदीप साहनी ने कहा कि ,भारतवर्ष को एकजुट करने के लिए ,आरएसएस की स्थापना 27 सितंबर 1925 को नागपुर के मोहितेवाडा नामक स्थान पर, डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी। उन्होंने कहा कि,डाक्टर  केशव बलिराम हेडगेवार ने ,संघ के लिए अपना पूरा जीवन, न्योछावर कर दिया ,और उनके बलिदानों को, कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि ,उनकी एक सोच थी कि, हिन्दू एकजुट रहे।

उन्होंने कहा कि, हिंदुत्व के बंटवारे को देखते हुए, उनके द्वारा राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की ,स्थापना की गई थी। उन्होंने कहा कि, जबतक हिन्दू समाज एक नही था तबतक, हिंदुस्तान पर क़ई शासकों ने राज किया ,लेकिन आज हिन्दू एक हैं ,और इसी का नतीजा है कि, लोगों की आस्था का केंद्र, राम मंदिर का निर्माण भी  हो रहा है। उन्होंने कहा कि, आज स्वंयसेवियों द्वारा, शस्त्र पूजन कर शहर में एक, अनुशासित रैली निकालकर ,अनुशासन का परिचय दिया गया है।