In Solan, the city council is not taking care of the poor on the verge of falling

सोलन में गरीब का घर गिरने की कगार पर नगर परिषद नहीं ले रहा कोई सुध 

सोलन  वार्ड नंबर सात में स्थित आदर्श नगर में कृष्ण कुमार का परिवार अपने घर को लेकर बेहद चिंतित है | उनकी चिंता का मूल कारण है नगर परिषद की अनदेखी जिसका अंदाज़ा उनके घर को देख कर आसानी से लगाया जा सकता है | घर के आगे का लगा डंगा  काफी समय पहले बारिश के कारण गिर चुका है | जिसके कारण उनके घर की नीवं हिल चुकी है | घर गिर न जाए इसके लिए उन्होंने अस्थाई तौर पर टीनें लगा कर बल्लियों के सहारे से घर को सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास किया है |  लेकिन यह अस्थाई प्रबंध है अगर समय रहते घर के आगे का डंगा  नहीं लगाया गया तो उनके घर को नुकसान पहुँच सकता है | कृष्ण कुमार ने बताया कि वह पार्षद से लेकर कार्यकारी अधिकारी तक शिकायत कर चुके है लेकिन सिवाए आश्वासन के अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है |

कृष्ण कुमार और उसकी पत्नी ने चिंता जताते हुए कहा कि उनके घर के आगे लगा डंगा  पूरी तरह से गिर चुका है | जिसके चलते उनके घर को भी  गिरने का खतरा पैदा हो गया है | घर की नीवं पूरी तरह से हिल चुकी है | बारिश होने पर घर के गिरने का खतरा बना रहता है | इस बारे में संबंधित अधिकारियों और पार्षद को भी अवगत करवा दिया है | लेकिन सभी उनकी बात को अनसुना कर रहे है | उन्होंने कहा कि वह महज सोलन के अस्पताल में सफाई कर्मी है सात से आठ हज़ार रूपये वेतन में उनके घर का गुजारा बेहद मुश्किल से चलता है तो ऐसे में वह घर की मुर्रमत  नहीं करवा पा रहे है | इस लिए वह चाहते है कि उनके घर के आगे गिरा डंगा  जल्द दरुस्त किया जाए ताकि वह और उनका परिवार चैन की सांस ले सकें |