सोलन में भारतीय किसान संघ ने किया रोष प्रदर्शन : प्रेम दत्त शर्मा

भारतीय किसान संघ ने ,सोलन में जिला स्तरीय ,धरना-प्रदर्शन किया। किसान संघ ने, ओल्ड बस स्टैंड से ,जिलाधीश कार्यालय तक, आक्रोश मार्च  निकाला । इस  रोष प्रदर्शन में , जिला के सभी खण्डों के महिला व पुरुष किसानों  ने भाग लिया। संघ ने जिलाधीश के माध्यम से ,प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपा ।इस दौरान भारतीय किसान संघ सोलन के जिलाध्यक्ष प्रेम दत्त शर्मा ने कहा कि किसान को उसकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं, लागत के आधार पर, लाभकारी मूल्य दिया जाना चाहिए । कृषि उत्पादों के मूल्यों को, हमेशा नियंत्रित रखा गया है, जिससे स्वतंत्र बाजार व्यवस्था विकसित नहीं हो पाई है ।

जिलाध्यक्ष प्रेम दत्त शर्मा ने कहा कि ,  न्यूनतम समर्थन मूल्य तय होने पर भी ,मंडियों में किसानों की उपज ,उससे कम मूल्य में बिकती है । उन्होंने कहा कि, केन्द्र सरकार द्वारा ,अलग-अलग प्रकार की, कई योजनाएं चल रही हैं, लेकिन किसानों को ,उनकी उपज का लागत ,आधारित मूल्य नहीं मिलता है ।उन्होंने कहा कि बाजार भाव एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी, सैकड़ों रूपये का अंतर है। फिर एक-दो प्रांतों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिलता है  ,और शेष देशभर का किसान वंचित रह जाता है।  इसलिए इस समस्या का  समाधान ,जरूरी होना चाहिए । उन्होंने कहा कि ,किसान की मांगों को, सुना जाना चाहिए ,और खेती से हटाकर, सड़कों पर उतरने के लिए, मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ,किसान संघ द्वारा ,सरकार को चेतावनी दी गई थी ,लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को ,नहीं माना है इस लिए, यह प्रदर्शन किया जा रहा है।