In Solan, up to ten thousand challan will be carried on boarding passengers in private vehicles: Suresh Kumar Singha RTO SOLAN

सोलन में निजी वाहनों में ढोई सवारियां तो होगा दस हज़ार तक का चालान :सुरेश कुमार सिंघा

सोलन में निजी वाहन  चालक अपने वाहनों को टैक्सी के रूप में अवैध रूप से चला रहे है I जिसकी मार टैक्सी चालको को पड़ रही है I  जिसके बारे में टैक्सी चालक कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर चुके है | लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम विभाग द्वारा नहीं उठाए गए है | वही जब मीडिया ने इस बारे में सोलन के आर . टी .ओ  श्री सुरेश कुमार सिंघा से इस सन्दर्भ में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा निजी वाहन चालकों को सवारियां ढोने से मना किया है और कार्यवाही भी अमल में लाई गई गई | लेकिन अभी भी चोरी छिपे यह गाड़ियाँ चल रही है |  उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति  अपने निजी  वाहनों को टैक्सी के रूप में अवैध तरीके से चला रहे है वो ऐसा करना बंद कर दे  अन्यथा वाहन चालक पर कारवाई की जाएगी I

सोलन के आर . टी .ओ   सुरेश कुमार सिंघा  ने कहा की हाल ही में टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के साथ  बैठक  का आयोजन किया  गया था | जिसमे सोलन के डीएसपी  मुख्य रूप से उपस्थित रहे  |  इस बैठक में सोलन   टैक्सी ऑपरेटर यूनियन सोलन के  सदस्य के साथ कुमारहट्टी ,दाड़लाघाट , धर्मपुर और , कंडाघाट के टैक्सी चालकों ने भी अपने विचार रखे |  उन्होंने कहा की उन गाड़ियों की लिस्ट भी बनाई गयी जिसपर इस बात का शक है की वह अपनी गाडिओं को टैक्सी के रूप में इस्तेमाल कर रहे है I  उन्होंने कहा की विभाग समय समय पर  सख्त कार्रवाई भी कर रहा है |  हाल ही में परवाणु  में भी  गाड़ियों का औचक निरीक्षण किया गया था जिसमे में नियम तोड़ने वाली गाड़ियों पर भारी जुर्माना भी  लगाया गया I  उन्होंने कहा की भविष्य में भी  उनकी यह कार्रवाई जारी रहेगी | उन्होंने नियमों की अहवेलना करने वाले चालकों को चेतावनी देते हुए कहा की वह अवैध कार्य करना छोड़ दें क्यों कि अगर अब वह पकड़े जाते है तो  उनपर  5 हजार से लेकर 10 हजार तक का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है |