13 वें वर्ष भी बुईला युवक मंडल ने किया रामलीला का आयोजन

हमेशा समाज की सेवा के लिए तत्पर रहने वाले चमत्कार युवक मंडल बुईला द्वारा रामलीला के 13 वें साल का आयोजन 7 अक्तूबर से शुरू किया गया! युवक मंडल प्रधान कमलेश ठाकुर और रामलीला कमेटी के डायरेक्टर पंकज ठाकुर ने बताया की युवक मंडल बुईला द्वारा हर वर्ष नवरात्रों के बाद रामलीला का आयोजन किया जाता है और 10 दिन रामलीला में रामायण के सभी दृश्य दिखाएं जाते हैं कमलेश ठाकुर ने कहा कि हमारा उद्देश्य हमारी संस्कृति को बचाएं रखना और युवा शक्ति को नशे से दूर रखना है हमारा धर्म ही हमारी पहचान है!

गौरतलब रहे कि चमत्कार युवक मंडल बुईला के आधे से ज्यादा सदस्य अभी 18 वर्ष की आयु से भी कम है फिर भी इन युवाओं का इस तरह का जज्बा अपने आप में क्षेत्र के सभी युवाओं के लिए मिसाल है इस मौके पर सूरजपुर के कमलकांत ठाकुर ने रामलीला चमत्कार युवक मंडल बुईला को 3100 रूपये व ग्राम पंचायत सरयांज के पूर्व प्रधान कमलकांत ठाकुर ने 1100 रूपये दान दिए!

इस मौके पर युवक मंडल के अन्य सदस्य विशाल ठाकुर करन ठाकुर,अमन ठाकुर, हिमांशु ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार , अभिषेक ठाकुर, दिवेश ठाकुर,नितीश ठाकुर , रमन ठाकुर ,नरेश कुमार, निशांत ठाकुर , क्रिश ठाकुर, उदय कुमार, मौजूद रहे