मोबाइल चोरी की आशंका में छात्र को हाथ-पैर बांधकर पीटा, पीठ-पैर पर मारपीट के गहरे निशान

देवास जिले के एक छात्र से पांच अन्य छात्रों ने बुरी तरह मारपीट की है। मोबाइल चोरी की आशंका में उसे हाथ-पैर बांधकर गैस नली और बेल्ट से मारा गया है। 

भंवरकुआं थाने पर पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है।
इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे देवास जिले के एक छात्र से पांच अन्य छात्रों ने बुरी तरह मारपीट की है। मोबाइल चोरी की आशंका में उसे हाथ-पैर बांधकर गैस नली और बेल्ट से मारा गया है। पीठ और पैर पर मारपीट के गहरे निशान हैं। पुलिस ने पांच लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
भंवरकुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि कन्नौद का रहने वाले 18 वर्षीय मोहित सिसौदिया ने शिकायत दर्ज कराई है। वह बीकॉम का छात्र है। उसने बताया कि पंकज जाट का रविवार को मोबाइल चोरी हो गया था। उसे शक था कि उसका मोबाइल मैंने लिया है। 15 जून को पंकज जाट, पीयूष जाट और उनके अन्य साथियों ने उस पर पहले तो मोबाइल चोरी का आरोप लगाया फिर पूछताछ के बहाने कमरे में बंद किया और हाथ-पैर बांधकर मारा। उसे गैस नली, बेल्ट आदि से बेरहमी से पीटा गया है। युवक की पीठ और पैर पर चोट के निशान पाए गए हैं। 

मोहित ने बताया कि मुझे इतना मारा गया कि मैं बेहोश हो गया था। बाद में आरोपियों ने मुंह पर पानी डाला और होश में लाए। होश आने पर मुझे कमरे से बाहर निकाल दिया और सभी फरार हो गए। इसके बाद मैं थाने पहुंचा। थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि घटना चितावद पेट्रोल पंप के पास की है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।