नाहन, 08 सितंबर: हाल ही में शिमला में आयोजित बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शंभूवाला के रहने वाले अरविंद पाल सिंह को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। अरविंद ने 165 सेंटीमीटर के नीचे के वर्ग में हिस्सा लिया था।
पुरुषों की फिजिक में अरविंद को ये स्थान मिला है। खास बात ये है कि नाहन के युवाओं में बाॅडी बिल्डिंग के प्रति खासा रूझान बढ़ा है। इसी प्रतियोगिता में रामकुंडी के रहने वाले 25 वर्षीय कुलदीप ठाकुर ने मिस्टर हिमाचल का खिताब हासिल करने में सफलता अर्जित की थी।
खास बातचीत के दौरान अरविंद ने कहा कि बाॅडी बिल्डिंग के प्रति बचपन से ही रुझान रहा है। वो राष्ट्रीय स्तर के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉडी बिल्डिंग में गांव व प्रदेश का नाम रोशन करना चाहते हैं।