ऑप्टिकल इल्यूज़न छवि में कुछ भी ढूंढना आसान नहीं होता. हर बार एक नया चैलेंज सामने आ जाता है. कभी कुछ Hidden इमेज तलाशने की चुनौती होती है तो कभी तस्वीर में बनी डिज़ायन का पहचानना पर्सनालिटी टेस्ट का दावा करता है. कभी ऑर्टिस्ट इस कर पेंटिंग को आकार देते हैं कि एक बार में उसे समझ और फहचान पाना बेहद मुश्तिल हो जाता है. इस बार की इमेज भी कुछ वैसी है जहां बनाने का अंदाज़ बेहद पुराना मगर उतना ही मज़ेदार भी है.
Optical illusion वाली तस्वीर में एक आदमी के चेहरे को करीब 25 जानवरों की मदद से बनाया गया है, जिनके नाम खोजने की चुनौती मिली है. इमेज को 16 वीं शताब्दी के इतालवी कलाकार ग्यूसेप आर्किम्बोल्डो की शैली में डिजाइन किया गया है, जो भोजन और वस्तुओं से बने मानव सिर बनाने के लिए फेमस थे.
2 मिनट में खोजना होगा 25 जानवरों का नाम
इस घनचक्कर तस्वीर में एक इंसानी शक्ल में करीब 25 जानवरों की आकृति की सहारा लिया गया, तब जाकर ऐसी दिमाग को हिला देने वाली तस्वीर बनकर उभरी. लेकिन समस्या ये है कि अब इसमें में हर एक जीव-जंतु की पहचान कर उनका नाम बताना होगा जो इस इंसानी चेहरे में शामिल है. यानि कि आदमी को चेहरे को पूरी तरह भारने में जिन जानवरों का इस्तेमाल हुआ वो कौन-कौन हैं और कहां है? और समयसीमा भी निर्धारित कर दी गई है 2 मिनट. यानि की 25 जानवरों को खोजना और उनके नाम और जगह जानने औऱ बताने के लिए मात्र 2 मिनट का वक्त दिया गया है अगर इसके भीतर आपने चुनौती पार कर ली तो आप उन चुनिंदा 1 फीसदी लोगों में शुमार हो जाएंगे जो इसे जीत पाएं हैं.
सिर पर सवार हाथी तो मूंछों पर है बाघ
मानव सिर के सबसे ऊपर तो विशाल गजराज सवार हैं और उनके साथ हैं पूंछ की तरफ एक नाग नज़र आएगा तो वहीं दूसरी तरफ एक विशाल पक्षी. एक आंख पर डॉल्फिन तो दूसरी पर खए गिरगिट का निवास है. पुतलियों की जगह स्नेल यानि घोंघे ने ले रखी है. वहीं दूसरे आंख की पुतली पर है एक शीप. गर्दन की जगह पर एक कंगारू औऱ भालू ने कब्जा कर रखा है तो वहीं नाक पर विराजमान है खरगोश और नीचे चील और बाघ. कान की जगह पर टिड्डा और स्टार फिश बैठी हैं तो दूसरे कान पर लोमड़ी. नाक के आसपास गाल पर हैं घोड़े, कछुआ, व्हेल मछली और चिंपैंजी. ठुड्डी का आकार लिया है पंख फैलाए मोर ने. उम्मीद है आपको बाकी बचे जानवर खोजना अब आसान हो गया होगा.