सौ.सोशल मीडिया- पेड़ काटते और फावड़े चलाते लोगों में करनी है एलियन की तलाश
अब तक ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीरों में आप किसी न किसी छुपे चीज़ की तलाश करने में आंखों पर डबल लोड दे दिया करते थे. फिर भी दिमाग झुंझला जाता था. लेकिन अबकी बार तो ऐसा ब्रेनटीज़र आया है, जो वाकई आपके दिमाग का टेस्ट और समझ को परखने के लिए तैयार है. तो हो जाइए तैयार ऐसे पज़ल को सॉल्व करने के लिए, जहां तस्वीर में न तो कुछ छुपा है न उजागर है. बस सब अपनी समझ पर निर्भर है.
Optical illusion: निकोलेटा नाम की टिकटॉकर ने अपने अकाउंट पर @omg_imsoawesome नाम से एक ब्रेनटीज़र तस्वीर शेयर की. जिसे लेकर एक चुनौती भी दी. टिकटॉकर ने मेहनत करते 4 लड़कों वाली तस्वीर में एक एलियन को खोजने की चुनौती दी है. जिसके लिए समय दिया है बस 7 सेकेंड का. यानि कम से कम वक्त में पहेली वाली चुनौती को सुलझाकर ही आप साबित कर पाएंगे अपनी समझदारी का लोहा.
4 लड़कों में एक है एलियन, क्या पहचान पाए उसे आप?
तस्वीर में 4 लड़के हैं जो कड़ी मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं. 4 में से 2 लड़के पेड़ काटते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं एक शख्स फावड़ा चलाता नज़र आ रहा है. सभी ने एक जैसी ही ड्रैस भी पहन रखी है. ध्यान से देखने पर पता चलेगा कि सभी की डांगरी का रंग तो एक जैसा ही नीला है, मगर क्या आपने इन सभी की शर्ट के रंग पर गौर किया है जो एक दूसरे से थोड़ी अलग हैं एक लड़के ने लाल, एक ने नीली और दो लड़कों ने नारंगी शर्ट पहन रखी है. अब आपकी चुनौती ये है कि इनमें सभी में एक एलियन मौजूद है जिसे आफको पहचानना होगा. इस चुनौती की सुलझाने के लिए 7 सेकेंड का ही वक्त निर्धारित है.
गतिविधियों में छुपा मिलेगा पहेली का हल
वैसे तो पहेली को सुलझाना आसान नहीं लिहाज़ा दिमाग को घोड़े दौड़ाने ही होंगे. केवल गिद्ध नज़रों से काम नहीं चलने वाला. इसलिए ज़रूरी है कि आप चारों लड़कों कि एक्टिविटी सो ध्यान से देखे. उनके चेहरे के भाव को समझवे की कोशिश करें तो बात कुछ पल्ले पड़ सकती है. तस्वीर के सबसे बायीं ओर खड़ा दिखाई दे रहा लड़का ही असल में एलियन है. जिसने नीले रंग की शर्ट पहन रखी है. और हाथ में एक कुल्हाड़ी थाम रखी है. लेकिन ज़रा उसके कुल्हाड़ी पकड़ने का तरीका तो देखिए, किसी अनजान कि तरह उसने कुल्हाड़ी को लकड़ी की ओर न पकड़कर उसे धारदार हिस्से को हाथ में थाम रखा है. जो दर्शाता है कि वो सामान्य इंतो बिल्कुल नहीं. अगर होता तो उसे कुल्हाड़ी को पकड़ने को ज़रूर आता.