नई दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (VIRAT KOHL) इस सदी के सिर्फ खतरनाक बल्लेबाज ही नहीं हैं, बल्कि वह सबसे फिट एथलीट में से भी एक माने जाते हैं. वह दुनियाभर के सबसे फुर्तीले और चुस्त फील्डर में से एक हैं. एक साक्षात्कार के दौरान विराट कोहली ने अपनी ऊंचाई, वजन और पसंदीदा मिठाइयों का खुलासा किया.
स्टार स्पोर्ट्स पर एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली से बातचीत की गई. उनसे इस दौरान उनकी ऊंचाई और वजन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वह शायद 5 फिट 11 इंच के हैं. हैरान करने वाली बात यह रही जब विराट कोहली ने बताया कि उनका वजन पिछले 8 सालों में सिर्फ 500 ग्राम तक बढ़ा है. यानी वह पिछले 8 सालों में 74.5 किलो से 75 किलो तक ही हुए हैं.
विराट ने अपनी पसंदीदा मिठाई का किया खुलासा:
विराट कोहली अक्सर मीठे से परहेज़ करते हैं, लेकिन इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें मालवा पुडिंग काफी पसंद है जो कि एक साउथ अफ्रीकन मिठाई है. उन्होंने बताया कि यह डिश उन्हें जहीर खान ने खाने को कही थी. उन्होंने यह भी बताया कि देसी मिठाई में मुझे गाजर का हलवा काफी पसंद है. वह घर पर रागी का हलवा भी बनाते हैं, जो उन्हें काफी पसंद है.
बता दें कि कोहली टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप की शुरुआत की और उस पारी से करोड़ो फैंस का दिल जीता. वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टी20 विश्व कप में 2 बार ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे हैं. उनके बल्ले से अब तक तीन अर्धशतक निकल चुके हैं.