देर शाम चम्बा मुख्यालय के चौगान मैदान के पीपल के पेड़ के नीचे एक दुर्लभ प्रजाति के पक्षी उल्लू को रेस्क्यू करके वन विभाग ने बचाया । दरअसल एक उल्लू का बच्चा चम्बा के चौगान मैदान के पास लगे बेंच पर पढ़ा दिखा जैसे ही न्यूज़ 18 की टीम की नजर इस उल्लू के बच्चे हैं पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंच कर इस उल्लू के बच्चे को पकड़ कर इसे सुरक्षित अपने पास ले लिया। दरअसल उल्लू प्रजाति के पक्षी बहुत ही कम रिहायशी इलाकों में दिखाई देते हैं ।आपको बता दें कि उल्लू को लक्ष्मी माता का वाहन भी माना जाता है साथ ही तंत्र विद्या में इसका प्रयोग भी किया जाता है । यही वजह थी कि इसे ऐसे लोगों व जानवरों की नजर से बचाना बचाना काफी मुश्किल हो रहा था। लेकिन वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर इस दुर्लभ प्रजाति के पक्षी की जान बचाई।
वौइस् ओवर
वही वनरक्षक ने बताया कि न्यूज़ 18 हिमाचल ने उन्हें सूचना दी थी कि एक उल्लू का बच्चा यहां पर मैदान के साथ पड़ा हुआ है। जैसे उन्हें सूचना मिली है तुरंत यहां पर पहुंचे उन्होंने इसे रेस्क्यू कर पकड़ लिया है ।उन्होंने बताया कि यह करीब 6 महीने का लग रहा है और इसे 1 दिन अपने पास रख कर पशु चिकित्सालय में जांच के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद से जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
2022-06-07