ग्राम पंचायत मही में ,,विधायक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोलन के अध्यक्ष ,संजीव ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सोलन के विधायक ,कर्नल धनीराम शांडिल ,बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए । उपप्रधान ,लायक राम मेहता , विशिष्ठ अतिथि रहे। माहि पंचायत पहुंचने पर ,पंचायत वासियों ने उनका, गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। आप को बता दें कि , विधायक आजकल ,उपमंडल कंडाघाट के प्रवास पर है। इसी कड़ी में उन्होंने , ग्राम पंचायत पौधाना और ग्राम पंचायत मही का दौरा किया।
अधिक जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोलन के अध्यक्ष, संजीव ठाकुर ने बताया कि, विधायक मिलन समारोह के दौरान, विधायक द्वारा पंचायत वासियों की ,समस्याएं सुनी गई । जिसमें ज्यादातर समस्याओं का निपटारा, मौके पर कर दिया गया। एक समस्या शेष रह गई थी। जिसे जल्द रेलवे से पत्राचार कर ,हल करने का प्रयास ,किया जाएगा। इसके अलावा, विधायक ने पलहेच गांव के, संपर्क मार्ग के लिए ,एक लाख एवं शनेहच मार्ग की मरम्मत के लिए , एक लाख रुपए देने की घोषणा की ।