स्पाइस जेट की उड़ान में तकनीकी ख़ामी की ताज़ा घटना के बाद नियामक संस्था ने विमान कंपनी को जो कारण बताओ नोटिस जारी किया है उसमें एयरलाइंस द्वारा ‘सुरक्षा की अनदेखी’ और ‘रख-रखाव की कमी’ के अलावा ये बात भी सामने आती है कि कंपनी की आर्थिक स्थिति तंग है.
नागरिक उड्डन पर निगरानी रखनेवाली संस्था डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन ने एयरलाइन कंपनी को जारी नोटिस में कहा है कि तंग आर्थिक हालात की वजह से स्पेयर पार्ट्स की कमी पड़ जाती है.
डीजीसीए ने कंपनी को जारी कारण बताओ नोटिस में MEL की ज़िक्र भी किया है, ये वो उपकरण हैं जिनका चालू होना विमान के सुरक्षित संचालन के लिए आवश्यक है.नियामक संस्था ने पिछले साल कंपनी का जो आर्थिक लेखा-जोखा लिया था उसमें ये बात सामने आई थी कि कंपनी माल सप्लाई करने वालों को नियमित तौर पर पेमेंट नहीं कर पा रही है.
स्पाइस जेट में हुई ताज़ा घटना के बाद नागरिक विमानन मंत्रालय ने एक ट्वीट किया था जिसमें पिछले 18 दिनों में सबसे ताज़ा घटना का ज़िक्र है जो तकनीकी कारणों से हुआ.