चौकीदार की मौजूदगी में ही दुकान में सेंधमार महंगी शराब चुरा ले गया शख्स, अब ऐसे तलाश रही पुलिस

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में संचालित  शराब दुकान में चोर ने सेंधमारी कर दी. चोरों ने दीवाल तोड़कर नकदी और  महंगी शराब की बोतलें पार कर दी. चोरी की करतूत सीसीटीवी कैमरे  में कैद हो गई. घटना कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र के  इमली छापर  चौक पास  देसी व विदेशी शराब दुकान में बीते मंगलवार की रात हो हुई. पुलिस से मामले की शिकायत की गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. आरोपी चोरों की तलाश जारी है.

पुलिस के मुताबिक बीते मंगलवा की रात एक नकाबपोश चोर ने सेंधमारी कर नगद 22000 रुपये और शराब की 8 बोतलें पार कर दी. महंगे ब्रांड की शराब की चोरी की गई. देशी व  विदेशी शराब की दुकान के मैनेजर  ने कुसमुंडा थाने में  लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मैनेजर के मुताबिक दुकान की अलमारी में 22 हजार रुपये नगद रखे थे. दुकान की दीवाल तोड़कर दुकान अंदर अलमारी से 22000 नगदी और  8 महंगी शराब की बोतलों की चोरी की गई. आशंका जताई जा रही है कि बड़ी चाेरी के लिए चोर दुकान में घुसा था, लेकिन वहां उसे बड़ी रकम नहीं मिली.

गमछे से ढका था चेहरा
पुलिस के मुतबिक शराब की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई है. हालांकि शातिर चोर अपना चेहरा गमछे से ढका हुआ था. घटना के दौरान दुकान का गार्ड भी ड्यूटी पर तैनात था. बावजूद इसके चोरी हो गयी. यह जांच का विषय है. फिलहाल कुसमुंडा पुलिस मामले की जांच में कर रही है. शराब दुकान के गार्ड से भी मामले में पूछताछ की जा रही है. क्योंकि उसके ड्यूटी में होने के बावजूद दीवार तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया और उसे खबर तक नहीं लगी. ऐसे में उसकी भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई.