हिमाचल प्रदेश के चार विधानसभा क्षेत्रों का केंद्र कहे जाने वाले मंडी जिला के पंडोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनसभा में लगी कुर्सियां खाली रह गई. सीएम जयराम ठाकुर की यह जनसभा गुरुवार को द्रंग के स्योल में रखी गई थी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नवगठित पंचायत हटौण में यह पहली जनसभा थी और इस जनसभा में लगी सैंकड़ों कुर्सियां खाली रह गई, विधायक जवाहर ठाकुर मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए भीड़ नहीं जुटा पाए. तय कार्यक्रम के अनुसार स्योल में सीएम का 11 बजे के करीब पहुंचने का समय था.
साढ़े ग्यारह बजे के करीब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनसभा स्थल पर पहुंचे. जैसे ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व द्रंग विधानसभा स्थल पर पहुंचे तो खाली कुर्सियां देकर स्थानीय विधायक के पसीने छूट गए. सभा स्थल पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन किए. इसके उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जैसे ही स्टेज पर पहुंचे तो खाली कुर्सियां वहां से उठना शुरू हो गई. स्टेज पर मुख्यमंत्री के स्वागत के साथ-साथ चंद ही मिनटों में खाली कुर्सियों को जनसभा स्थल से हटा दिया गया.
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने गृह जिला मंडी के प्रवास पर है. पंडोह मंडी जिला के सदर, द्रंग, नाचन व सराज विधानसभा क्षेत्रों का केंद्र है. द्रंग विधानसभा क्षेत्र के जिस स्थान पर यह कार्यक्रम रखा गया था, वहां से पंडोह की दूरी मात्र 2 किलोमीटर की है. द्रंग विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की 2 जनसभाएं रखी गई थी. स्योल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पहली जनसभा थी, जिसमें सैकड़ों कुर्सियां खाली रह गई. वहीं दूसरी जनसभा भटवाड़ी में भी रखी गई है.