दो दिवसीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता की साइंस एक्टिविटी में आठवीं कक्षा के छात्र स्वरित शर्मा ने झटका प्रथम स्थान
जोगिंदरनगर उपमंडल कीi ग्राम पंचायत द्रुब्बल में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्रुब्बल के आठवीं कक्षा के छात्र स्वरित शर्मा ने गरोड़ू में स्थित न्यू क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई दो दिवसीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता आयोजन के दौरान साइंस एक्टिविटी में खंड स्तर पर जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया है इस प्रतियोगिता में लगभग ( शहरी व ग्रामीण ) 73 पाठशालाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें स्वरित शर्मा का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है प्रधानाचार्य सरिता देवी ने छात्र स्वरित को बधाई देते हुए विज्ञान शिक्षकों अनुज , सुशील कुमार , चंद्रशेखर व सुरेखा यादव की उनकी इस उपलब्धि के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की है