न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जो रूट के निशाने पर होंगे कई रिकॉर्ड, दस हजारी बनने का भी मौका

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG v NZ Test Series) के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच गुरुवार (2 जून) से ‘होम ऑफ क्रिकेट’ (Home Of Cricket) यानी लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इस सीरीज में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है. जो रूट को 10 हजार टेस्ट रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 111 रन की जरूरत है. इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (Alastair Cook) के नाम है. कुक ने 161 टेस्ट मैचों में 12472 रन बनाए हैं जिसमें 33 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं.

जो रूट ने 117 टेस्ट मैचों में 49.19 की औसत से कुल 9889 रन बनाए हैं. रूट के नाम टेस्ट में 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं. रूट इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कुक के बाद दूसरे नंबर पर हैं. यानी कुक के बाद रूट के पास टेस्ट में दस हजारी बनने का मौका है. इंग्लैंड की ओर से कुक इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में 10 हजार या इससे अधिक रन बनाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ग्राहम गूच हैं जिन्होंने 118 टेस्ट मैचों में 20 शतक और 46 अर्धशतकों की मदद से कुल 8900 रन बनाए हैं.