ठेकेदार और नगर परिषद की खींचतान में सफाई कर्मचारी ने किया धरना प्रदर्शन

ठेकेदार और नगर परिषद की खींचतान में सफाई कर्मचारी ने किया धरना प्रदर्शन

ठेकेदार के पास सफाई का काम कर रहे कर्मचारी रणजीत, लालू, मोहन, राजू, बिलु, अनिल, मनीषा, मंजू, पुष्पा, अंकित, अनिल, विकास, ओम प्रकाश व अरुण ने बताया कि कचरा संग्रहण को लेकर नगर परिषद मनाली नए सिरे से टेंडर करवा रही है। टेंडर में जो शर्ते रखी गई है उससे उन्हें नुकसान हो रहा है। उनका कहना है कि पिछली बार नगर परिषद ने 14 वाहन कूड़े के लिए लगाए थे जबकि इस बार संख्या घटाकर आठ कर दी है। साथ ही 2019 माडल के वाहन लगाने की शर्त रखी है।

उन्होंने कहा कि इस शर्त से उनके वाहन बाहर हो रहे हैं जिस कारण उनकी रोजी रोटी पर संकट आ रहा है। नगर परिषद के अध्यक्ष चमन कपूर ने कहा कि यह सफाई कर्मचारी नप के नहीं है। यह सभी ठेकेदार के पास काम करते हैं। कचरा संग्रहण के ठेकेदार की सभी वार्डों से सही तरीके से काम न करने की शिकायत आ रही थी।

नगर परिषद ने इस विषय पर बैठक रखी थी जिसमे ठेकेदार को भी बुलाया गया था। बैठक में ठेकेदार ने काम न कर पाने की बात बैठक में।रखी। होउस ने सर्व सम्मति से नए सिरे से टेंडर करवाने पर हामी भरी। नगर परिषद समस्त मापदड़ को ध्यान में रखकर टेंडर प्रक्रिया करवा रही है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद मनाली सफाई कर्मचारियों का मान सम्मान करती है। इनके बलबूते ही शहर को स्वच्छ रखा जा रहा है।