In the year 2019, more than two thousand taps will be installed under the drinking water scheme being constructed at a cost of 38 crores.

वर्ष 2019 में 38 करोड की लागत से तैयार की जा रही पेयजल स्कीम के तहत दो हजार से ज्यादा नल लगाए जाएंगे।

जल जीवन मिशन के तहत हमीरपुर डिवीजन के तहत सबसे बडी पेयजल स्कीम के तहत हर घर मेंनल से जल पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है। लंबलू कल्लर पुरोहता पेयजल स्कीम के पूरे होने पर 31 हजार की आबादी को जल जीवन मिशन के तहत फायदा मिलेगा। स्कीम के तहत ब्यास नंदी से सीधा पानी लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा। वर्ष 2019 में 38 करोड की लागत से तैयार की जा रही पेयजल स्कीम के तहत दो हजार से ज्यादा नल लगाए जाएंगे।स्थानीय निवासी अश्विनी जगोता ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही स्कीम से हर घर में नल मिलेगा जिससे पानी की कमी नहीं होगी।
वही नंदा ने बताया कि सरकार का आभार जताते है कि आईपीएच की स्कीम से दूर दूर से पानी लाने की समस्या दूर होगी और घर मेंपेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि पहले बाबडियों से पानी लाना पडता  था लेकिन अब सरकार के प्रयासों से लोगों को सुविधा मिलेगी।

जल शक्ति विभाग हमीरपुर के एक्सीईन नीरज भोगल ने बताया कि लोगो को घर द्वार तक पेयजल पहुंचाने के लिए काम पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि साढे बाईस किलोमी टर लंबी पेयजल लाइन बिछा दी है । उन्होंने बताया कि लंबलू कल्लर पुरोहता स्कीम के तहत कई सालों से चली आ रही ग्रामीणों की पेयजल समस्या दूर होगी। उन्हांेने बताया कि विभाग युद्व स्तर पर स्कीम को पूरा करने के लिए जुटा है ताकि आगामी गर्मी से पहले लोगों को सुविधा मिल सके।गौरतलब है कि हमीरपुर जिला के भोरंज केसाथ लगते दर्जनों गांवों को गर्मियों के दिनों में पेजयल समस्या गहरा जाती थी और प्राकृतिक स्त्रोत कम होने से पानी की आपूर्ति करना दिक्कतों भरा बन जाता है लेकिन आईपीएच विभाग के द्वारा अब जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणोंकी समस्या पर विराम लगेगा।