इस शिविर में 74 युवाओं ने रक्तदान किया जिसमें छह लायंस क्लब के पदाधिकारी शामिल रहे।

इस शिविर में 74 युवाओं ने रक्तदान किया जिसमें छह लायंस क्लब के पदाधिकारी शामिल रहे।*

सोलन। लायंस क्लब सोलन के सहयोग से डिग्री कॉलेज सोलन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया। इस शिविर में 74 युवाओं ने रक्तदान किया जिसमें छह लायंस क्लब के पदाधिकारी शामिल रहे।

इस दौरान आईजीएमसी शिमला की टीम ने ब्लड एकत्रित किया। शिविर में 18 से 22 साल की युवतियां भी रक्तदान के लिए आगे आईं। शिविर का शुुभारंभ उपायुक्त कृतिका कुलहरी ने रिबन काटकर किया।

सबसे पहले लायन हितेंद्र सिंह कंवर ने रक्तदान किया जबकि युवतियों में छात्रा कोमल रक्तदान के लिए आगे आईं। अमर उजाला फाउंडेशन ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किए।
उधर, शिविर में विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजेश कश्यप ने अमर उजाला फाउंडेशन और लायंस क्लब के रक्तदान शिविर की सराहना की।
रक्तदान शिविर में इनका रहा सहयोग
रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए कॉलेज प्राचार्य रीता शर्मा, लायन विशाल सूद, राजीव चोपड़ा, रजनीश कत्ना, कमल, राकेश ठाकुर और प्रदीप ने सहयोग किया। आईजीएमसी ब्लड बैंक से डॉ. ऋषि ठाकुर, निशिता, कमलजीत शर्मा, प्रकाश चंद और लाल चंद मौजूद रहे। कॉलेज की एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, एनएसएस इकाई और ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन ने सहयोग दिया।

इन्होंने किया रक्तदान
हितेंद्र सिंह कंवर, राकेश ठाकुर, रणदीप सिंह, कोमल, रिधि, समृद्ध सुरी, धीरज, वंशिका, भारती, कृति, हिना, कृष्ण, स्मृति, अंकित, लोकराज, कृतिका, कार्तिक, निशांत, सृष्टि, माइला, रिया, प्रतिक, अंकित, मंजू, आयुष, स्नेहा, केतन, सूर्यांश, रंजना, आशीष, हिमांशु, आयुष, ऋषभ, नरेश, अनिश, राजीव, साहिल, कातक, अभय, जतिन, सृष्टि, हितेंद्र, विकास, विशाल, सपना, पीयूष, दिग्विजय, जतिन शर्मा, कुशाग्र, धीरज, यातिश, कृतिका, नेहा, विक्की, शालू, गोलू, महक, हार्दिक, विशाल, यक्ष, नीतिश, पल्लवी, तेज सिंह, उषा, रिंकल, साक्षी, रण विजय, सन्नी, यश, पारु, दीपांश, मंजीत सिंह, शुभम, हिमानी, नितिन और सृष्टि ने रक्तदान किया।
67वीं बार किया रक्तदान
अब तक 67 बार रक्तदान कर चुका हूं। युवाओं को भी रक्तदान करने के लिए जागरूक कर रहा हूं। डिग्री कॉलेज में लगाए शिविर में 67वां रक्तदान किया।
राकेश ठाकुर, सोलन
पहली बार किया रक्तदान
पहली बार रक्तदान किया है। सुबह कॉलेज में दास्तों ने रक्तदान शिविर की जानकारी दी। इसके बाद रक्तदान करने का फैसला लिया। पहले थोड़ा डर लगा लेकिन बाद में गर्व महसूस हुआ।
कृतिका, छात्रा सोलन कॉलेज
रक्तदान के लिए जागरूकता जरूरी
जीवन में अभी पांचवां रक्तदान कर रही हैं। रक्तदान से हम किसी मरीज की जान बचा सकते हैं। हमें अपने परिवार समेत समाज में जागरूकता फैलाने के लिए आगे आना चाहिए।
तानिया, छात्रा, सोलन कॉलेज
बचा सकते हैं कई लोगों की जान
कॉलेज में रक्तदान कर बेहद अच्छा लगा। एक यूनिट रक्त देकर हम कई लोगों की जान बचा सकते है। पहले हीमोग्लोबिन कम होने के कारण रक्त नहीं दे पाईं। अब फिर से रक्तदान शुरू कर दिया है।
कोमल, छात्रा, डिग्री कॉलेज सोलन