In Vishwa Vidyalaya, the recruitment is being done by the people of a particular party, NSUI will agitate against Ladla culture

विश्व विद्यालय में नियमों को ताक पर रखकर पार्टी विशेष के लोगों किया जा रहा भर्ती, लाडला कल्चर के खिलाफ एनएसयूआई करेगी आंदोलन

छात्र संगठन प्रदेश विश्विद्यालय की कार्यप्रणाली पर पिछले लंबे समय से सवाल खड़ा कर रहे हैं। वीसी की नियुक्ति व गैर शिक्षकों की भर्ती प्रकिया पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे है। NSUI ने पीएचडी में शिक्षकों के बच्चों को नियमों को ताक पर  रखकर एडमिशन देने पर विरोध जताया है। उनका कहना है विश्वविद्यालय में लाडला कल्चर पनप रहा है जिसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि प्रदेश यूनिवर्सिटी में प्रदेश।के हर हिस्से से विद्यार्थि पड़ने आते हैं। हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय में पिछले कुछ समय से नियमो को ताक पर रख कर भर्तियां की जा रही है। विश्वविद्यालय के वीसी व गैर अध्यापक वर्ग की नियुक्ति गलत तरीके से हुई है। उन्होंने कहा कि पीएचडी में चहेतों को एडमिशन देकर लाडला कल्चर लाया जा रहा है। विश्वविद्यालय में एक पार्टी विशेष के लोगों को  भर्ती किया जा रहा है।  युवा कांग्रेस इसका विरोध करती है। युवा कांग्रेस इसके लिए राज्यपाल से शिकायत करेगी और आगामी दिनों में इसके खिलाफ आंदोलन कर सड़को पर उतरेगी।