द्रंग से किस लिहाज से टिकट मांग रहे आश्रय शर्मा, कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

मंडी, 02 अगस्त : हिमाचल प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहे हैं और ऐसे में मंडी जिला में भी सियासी हलचले तेज हो गई हैं। कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन मांगे और सैंकड़ों आवेदन हाईकमान को भेज भी दिए गए हैं।
ऐसे में मंडी सदर से संबंध रखने वाले कांग्रेस नेता आश्रय शर्मा के द्वारा द्रंग विधानसभा से टिकट के लिए आवेदन पर द्रंग कांग्रेस के ही एक अन्य उम्मीदवार व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के

ट्रेनिंग कार्डिनेटर उदयानंद शर्मा ने सवाल उठाए हैं। यह सवाल उन्होंने शुक्रवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान उठाए।
द्रंग विधानसभा से कांग्रेस के टिकट का आवेदन करने वाले उदयानंद शर्मा ने कहा कि यदि आश्रय शर्मा कहते हैं कि द्रंग में उनका बगीचा है तो इस प्रकार की राजनीति नहीं चलेगी। उन्होंने बताया कि द्रंग विधानसभा में 71 पंचायतें हैं, 132 पोलिंग बूथ हैं और करीब 80 मतदाता हैं ऐसे में आश्रय शर्मा किस लिहाज से द्रंग विधानसभा से टिकट की दावेदारी जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि द्रंग से चुनाव लड़ने का पहला अधिकार यहीं के स्थानीय निवासियों का है।

वहीं द्रंग विधानसभा से टिकट आवेदकों में दो नाम और शामिल होने से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और द्रंग का आठ बार प्रतिनिधित्व कर चुक ठाकुर कौल सिंह पर पुछे गए सवाल के जवाब में उदयानंद शर्मा ने कहा कि कौल सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और उन्हीं के आशिर्वाद से वे आगे बढ़ेंगे नही तो टिकट न मिलने की सूरत में वे कांग्रेस के सिपाही हैं और पार्टी के साथ ही चलेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने टिकट पार्टी की व्यवस्था के अनुरूप मांगा है और यदि हाईकमान उन्हें मौका देती है तो वे अवश्य ही जीत हासिल करेंगे।

          पत्रकार वार्ता के दौरान उदयानंद ने बताया कि द्रंग से पूर्व में रहे सभी नेताओं ने कार्य किया है, लेकिन अभी भी यहां पर सड़क, स्वास्थ्य सुविधा आदि की समस्या है जिसे प्रमुखता से हल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका वीजन द्रंग के गांवों को स्मार्ट गांव बनाना व पर्यटन को विकसित कर युवाओं को रोजगार देना है। बता दें कि द्रंग के भटवाड़ पंचायत इलाका सनोर से संबंध रखने वाले 35 वर्षीय उदयानंद बीते 16 वर्षों से कांग्रेस के साथ जुड़कर विभिन्न विभागों में कार्य कर चुके हैं और अभी की कार्य कर रहे हैं। उदयानंद ने बीते रोज ही मंडी जिला के द्रंग विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए आवेदन किया है।