In Sanjauli's Sangti, the fire department found the fire under control, property worth crores was saved from being ashes, the urban minister reached the spot

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा नगर परिषद बद्दी में एक करोड़ अड़सठ लाख रू के नौ विकास कार्यों का उद्घाटन तथा दो कबरोड़ पचासी लाख रू के छः विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

  शुक्रवार को बद्दी नगरपरिषद मे प्रदेश नगर एवं ग्राम योजना तथा आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा दून विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद बद्दी में  वीडियो कांफ्रेंस के जरिए 4 करोड 53 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों के उद्घाटन तथा शिलान्यास किये इस अवसर पर मंत्री सुरेश भारद्वाज ने  कहा कि हिमाचल प्रदेश में हुए औद्योगिक विकास का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को जाता है जिन के आशीर्वाद से वर्ष 2003 में हिमाचल प्रदेश को विशेष औद्योगिक पैकेज दिया गया तथा इसका सर्वाधिक लाभ जिला सोलन में बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र को मिला। उन्होंने कहा कि दवा उत्पादन के क्षेत्र में बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र की देश ही नहीं बल्कि विश्व भर में विशेष पहचान है। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि बीबीएन क्षेत्र के औद्योगिक कस्बों तथा सीमा भर्ती ग्राम पंचायतों में विकास संबंधी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्प है तथा इस के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी।
जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी आर एस वर्मा ने बताया कि वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  आज मंत्री द्वारा नगरपरिषद  बद्दी में 29 लाख 80 हजार रुपए की लागत से निर्मित 22 दुकानों, नगर परिषद बद्दी के वार्ड नंबर 6 जुड्डी कला में 8 लाख 82 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित समुदायिक भवन, 49 लाख 35 हजार रुपए की लागत से निर्मित अमरावती सड़क, 28 लाख 29 हजार रुपए की लागत से निर्मित बसंती बाग सड़क,  वार्ड नंबर 2 में  9 लाख 27 हजार 360 रूपए की लागत से निर्मित महिला व्यामशाला, वार्ड नंबर 6 में 11 लाख 87 हजार 925 रुपए की लागत से निर्मित मोक्षधाम सड़क,  वार्ड नंबर 9 में हिमुडा कॉलोनी फेस 1 में 8 लाख 95 हजार 836 रूपए की लागत से निर्मित पार्क के विभिन्न कार्य, हिमुडा कॉलोनी फेस 3 वार्ड नंबर 9 में 9 लाख 83 हजार 659 रुपए की लागत से निर्मित पार्क का कार्य तथा 11 लाख 60 हजार रुपए की लागत से वार्ड नंबर 1 में बाईपास सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर 6 में 11 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनने वाले समुदायिक भवन, वार्ड नंबर 3 में 2 करोड रुपए की लागत से बनने वाले हर्बल पार्क तथा खुली व्यायामशाला, वार्ड नंबर 5 में 11 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनने वाले समुदायिक भवन, वार्ड नंबर एक में 10 लाख से बनने वाली सामुदायिक पाकशाला, वार्ड नंबर 8 बिल्लां बाली में 12 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क तथा हिमुडा कॉलोनी फेज 3 में 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाले समुदायिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया।