वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जिला कांगड़ा के लिए कुल 10 स्थानों पर 334 करोड रुपए के उद्घाटन व शिलान्यास किए गए

वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जिला कांगड़ा के लिए कुल 10 स्थानों पर 334 करोड रुपए के उद्घाटन व शिलान्यास किए गए

वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जिला कांगड़ा के लिए कुल 10 स्थानों पर 334 करोड रुपए के उद्घाटन व शिलान्यास किए गए। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर क्षेत्र के विधायक द्वारा विधिवत रूप से इन परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए गए। जिला मुख्यालय धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में विधायक विशाल नेहरिया ने लगभग 12 परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। इस दौरान जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल, एसपी कांगड़ा डॉक्टर खुशहाल शर्मा, एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेकटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे । जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने कहा कि जिला कांगड़ा में कुल 109 करोड रुपए के उद्घाटन किए गए हैं, जबकि जिला में 225 करोड रुपए की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास किए गए हैं। डीसी कांगड़ा ने कहा कि इसके अतिरिक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा स्कॉलरशिप कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई है। जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए जिला कुल्लू से की गई है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में मुख्यमंत्री द्वारा सड़कों, जल शक्ति विभाग की विभिन्न परियोजनाओं, वन विभाग व वर्ल्ड लाइफ रेस्क्यू सेंटर, पाशु व रियाली सब्जी मंडी का उद्घाटन विधिवत रूप से किए गए है।

विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आज धर्मशाला के लिए करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए गए हैं। जिसके लिए वह क्षेत्र के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में करोड़ों रुपए की योजनाओं से धर्मशाला का जनमानस लाभान्वित होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में विकास के लिए अनेक योजनाएं समर्पित की है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के रूप में कुशल नेतृत्व है। जिन्होंने लोगों के विकास के लिए गंभीरता से कार्य किया है और योजनाओं को धरातल पर उतारा है।