सोलन जिला के सामाजिक सुरक्षा पैंशन धारकों को अब अपने मोबाइल पर ही खाते में पैंशन की स्थिति के बारे में जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। इससे जिला के सभी सामाजिक सुरक्षा पैंशन धारकांे को व्यापक स्तर पर लाभ होगा और वे अपने घर पर ही अपने खाते में त्रैमासिक आधार पर आई पैंशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
जिला प्रशासन द्वारा आज इस दिशा में ई-कल्याण ऐप का शुभारम्भ किया गया। उपायुक्त सोलन केसी चमन ने आज यहां इस ऐप का विधिवत आरम्भ किया।
केसी चमन ने इस अवसर पर कहा कि इस ऐप के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पैंशन धारकांे को अपने घर पर ही त्रैमासिक आधार पर खाते में आई पैंशन की जानकारी मिल जाएगी। यह जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्हें अब सम्बन्धित कल्याण अधिकारियों के कार्यालयों में नहीं आना होगा। उन्हांेने कहा कि इस ऐप के माध्यम से राज्य एवं जिला स्तर पर सामाजिक सुरक्षा पैंशन धारकों का वास्तविक डाटा उपलब्ध हो सकेगा। इससे बेहतर निर्णय लेने में सहायता मिलेगी।
जिला सूचना अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि यह ऐप राष्ट्रीय सूचना केन्द्र की जिला इकाई द्वारा तैयार की गई है। आरम्भ में इसे एन्ड्राॅयड प्लेटफाॅर्म पर तैयार किया गया है। शीघ्र ही इसे गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी स्वेतांश शतक, जिला कल्याण अधिकारी अनुराधा, तहसील कल्याण अधिकारी कसौली सुरेंद्र सहित अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।