व्यास नदी के तट पर प्राचीन सिद्ध शंभू महादेव मंदिर में पांच दिवसीय महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज वाराणसी काशी की तर्ज पर विशाल शोभायात्रा मंडी शहर मे निकाली गई जिसमे कलश यात्रा भी निकाली गई। इस शोभायात्रा मे छोटी काशी देव ध्वनियों से गूंजेमान हुई।महंत राजेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि पांच दिवसीय महा रुद्राभिषेक का आयोजन विश्व शांति व जनकल्याण के लिए किया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन सिद्ध शंभू महादेव मंदिर में श्रंगार, झांकी दर्शन,रुद्राभिषेक,भंडारे का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने मंडी शहर के लोगों से आग्रह किया कि 12 तारीख को शिव शंभू महादेव मंदिर में विशेष शृंगार किया जाएगा और इस दिन सभी लोग आए और इस श्रंगार मे अपनी भूमिका निभाएं।
2022-06-08