नवविवाहिता के लिए अशुभ करवाचौथ का व्रत

नवविवाहिता के लिए अशुभ करवाचौथ का व्रत

हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखने वाले करवा चौथ के त्यौहार को लेकर शिमला के बाजार सजे हुए हैं. बाजारों में महिलाओं की भारी भीड़ लगी है. महिलाएं व्रत के लिए जमकर खरीददारी करती नजर आ रही हैं. महिलाओं की भीड़ से शहर के बाजार भी गुलजार हैं, लेकिन इस साल का व्रत नई सुहागिनों के लिए शुभ नहीं है.

कृष्ण मंदिर के पंडित उमेश नोटियाल ने कहा कि शुक्रास्त के चलते इस वर्ष नवविवाहिताओं के लिए व्रत का समय ठीक नहीं है. उन्हें इस साल व्रत नहीं रखना चाहिए. साथ ही जिन सुहागिनों ने व्रत का उद्यापन करना है, वह भी उस वर्ष उद्यापन नहीं कर सकती. शास्त्रों के मुताबिक, शुक्रास्त के समय कोई शुभ कार्य को नहीं किय जाता. उसके परिणाम बेहतर नही होते. इस साल चांद के दीदार ठीक 8 बजकर 4 मिनट पर होंगे जिसके बाद अर्ग के साथ वह अपना व्रत पूरा कर सकती हैं. पूजा का समय शाम 4 बजकर 8 मिनट से 5बनाकर 50 मिनट तक हैI