नवरात्रों के दिनो मे सोलन शहर में खूब बिक रहा गोबर से बना धूप

सोलन शहर में इन दिनों ग्रामीण महिलाओं को नाबार्ड के सौजन्य से रोजगार मिल रहा है । महिलाएं गोबर से  बने धूप और अगरवती का निर्माण करके सोलन के शूलिनी मंदिर के  समीप  स्थित दुकान में भेज कर काफी लाभ कमा रही है।शहरवासी भी इसको काफी पसंद कर रहे है ।शहरवासी भी अब कैमिकल को छोड़ कर हाथो से बने उत्पाद को काफी पसंद कर रहे है।

बता दें कि नाबार्ड महिला सशक्तिकरण उद्देश्य से अलग अलग स्थानों पर महिलाओं को रोजगार स्थापित करने के लिए ट्रेनिंग देता रहता है।पिछले दिनों नाबार्ड द्वारा देलगी की  महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई थी।

अधिक जानकारी देते हुए ज्योतिब्ने बताया की नवरात्रों के दिनों में शहरवासी गोबर से बने धूप को काफी पसंद कर रहे है । गोबर से बने धूप का निर्माण देलगी ओर साधुपुल में हो रहा है । महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से महिलाएं इस धूप का निर्माण करके लाभ काम रही है। घरेलू ओषधि से निर्मित इस धूप की खुशबू की वजह से शहरवासी इसे काफी पसंद कर रहे है।