ऊना में लगातार बढ़ रही लूट की वारदात, स्कूटी सवार दंपति से स्नेचिंग

ऊना, 05 अक्तूबर : जिला मुख्यालय के नजदीक नंगल रोड पर मंगलवार देर शाम अज्ञात बाइक सवारों ने एक महिला का पर्स छीन लिया। घटना में अनियंत्रित होकर स्कूटी से गिरी महिला घायल भी हुई है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच के लिए आस-पास के तमाम सीसीटीवी की फुटेज को खंगालने का काम शुरू कर दिया है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक महिला अपने पति के साथ आईएसबीटी से घर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान रेलवे ब्रिज के समीप अज्ञात लुटेरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। जिला में लूट की वारदातें लगातार बढ़ना शुरू हो गई है। कुछ दिन पूर्व ही जहां डीसी कॉलोनी में बाइक सवार दो युवक सैर कर रहे एक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य के गले से सोने की चेन छीन कर ले गए थे।

वहीं अब जिला मुख्यालय के ही समीपवर्ती नंगल रोड पर स्कूटी सवार दंपति के साथ स्नैचिंग की वारदात होने की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जबकि आरोपियों की धरपकड़ के लिए आसपास के सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला के पति ने बताया कि उनकी धर्मपत्नी मंगलवार शाम आईएसबीटी पहुंची थी और वो आईएसबीटी से उन्हें घर ले जाने के लिए स्कूटी पर निकले। आईएसबीटी से घर लौटते समय जब वह शनि मंदिर के पास पहुंचे तो उसी दौरान एक अन्य बाइक पर सवार युवकों ने उनकी पत्नी के पर्स को छीनने का प्रयास किया। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर बाइक से नीचे भी गिर गई, जिसके चलते वह घायल हो गई।

हालांकि जब तक वह अपनी पत्नी को संभाल पाते तब तक आरोपी उनकी पत्नी का पर्स लेकर मौके से फरार हो चुके थे। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थाना सदर से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने ऊना नंगल रोड़ पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों भी खंगाला ताकि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान हो सके।

एएसपी प्रवीण कुमार धीमान ने कहा कि पुलिस शातिरों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही है और जल्द ही उन्हें दबोच भी लिया जाएगा। एएसपी ने कहा कि इस तरह की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान छेड़ा जाएगा।