आईपीएल के खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया की नजर इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप पर है. दक्षिण अफ्रीका (IND v SA T20 Series) के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज के साथ इसकी तैयारी शुरू हो जाएगी. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. भारतीय टीम के सामने कई ऐसे सवाल खड़े हैं, जिसका जवाब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ढूंढने की कोशिश की जाएगी. ताकि टी20 विश्व कप की टीम अभी से तैयार की जा सके.
टीम इंडिया जब 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने उतरेगी, तो टीम मैनेजमेंट की नजर इस बात पर भी होगी कि मिडिल ऑर्डर में कौन सा बल्लेबाज फिट होगा और टी20 विश्व कप का टिकट कटाएगा? मोटे तौर पर देखें, तो मिडिल ऑर्डर में एक जगह खाली है. लेकिन, दावेदार कई हैं. सबसे पहले श्रेयस अय्यर हैं, जिन्होंने आईपीएल 2022 से पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 28 गेंद में नाबाद 57, 44 गेंद में नाबाद 74 और 45 गेंद में नाबाद 73 रन की पारी खेली थी. अय्यर ने यह सभी पारियां नंबर-3 पर खेलीं थीं.
खुद अय्यर को भी लगता है कि उनके लिए तीन नंबर बैटिंग के लिए सबसे सही स्थान है. लेकिन, पूरी संभावना है कि विराट कोहली अपनी मौजूदा फॉर्म के बावजूद टी20 विश्व कप में इसी नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. अय्यर ने अतीत में चार नंबर पर भी अच्छी बल्लेबाजी की है, इसलिए ऐसा नहीं है कि वह निचले क्रम में बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं. बस, एक बात है कि वो क्रीज पर जमने के लिए वक्त लेते हैं और उन्हें इसमें सुधार करना होगा.
मिडिल ऑर्डर में किसका कटेगा टिकट?
मिडिल ऑर्डर में अगले विकल्प दीपक हुडा हो सकते हैं. दीपक ने आईपीएल 2022 में 136 के स्ट्राइक रेट से 451 रन बनाए थे. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने 3 से लेकर नंबर 6 तक हर जगह समान सहजता से बल्लेबाजी की. एक और चीज जो उनके पक्ष में जाती है वह यह है कि जरूरत पड़ने पर वह गेंदबाजी भी कर लेते हैं. इसके बाद सूर्यकुमार यादव हैं, जो वर्तमान में बांह की चोट के कारण टीम से बाहर हैं, लेकिन वो 360 डिग्री बल्लेबाज हैं, जो पहली गेंद से ही बड़े शॉट्स खेल सकते हैं. राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन भी टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका सीरीज में अय्यर और हुडा के पास टीम में अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका है.