IND v WI: स्टार खिलाड़ी की मां बीमार… फिर भी मैच खेला और रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन से टीम को दिलाई रोमांचक जीत

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय (Obed McCoy) ने भारत (IND vs WI) के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी की. मैकॉय की धारदार गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. नतीजतन टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज 40 का आंकड़ा भी नहीं छू सका. मेजबान विंडीज ने मेहमान भारतीय टीम को पूरे 20 ओवर भी नहीं खेलने दिए और 4 गेंद बाकी रहते धमाकेदार जीत दर्ज कर ली. इस जीत से विंडीज ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली.

ओबेड मैकॉय ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट झटके. (WindiesCricket/Twtiter)

ओबेड मैकॉय ने अपने चार ओवर के कोटे में 17 रन खर्च कर सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. यह भारत के खिलाफ टी20 मैच में किसी विंडीज बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. मैकॉय को उनकी बेतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. विंडीज गेंदबाज ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को बीमार मां को समर्पित किया. मैकॉय ने कहा, ‘ यह अवॉर्ड मेरी मां के लिए है. वह बीमार हैं और उन्होंने हमेशा मुझे बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित किया है.’

ओबेड मैकॉय ने कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मैकॉय ने मैच की पहली ही गेंद पर रोहित को आउट कर टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया. टीम इंडिया शुरुआती झटके से उबर नहीं सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई.