IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने हार से बचने के लिए बिछाया जाल, दोहरे शतक से चूके विराट कोहली ने यूं नाकाम किए मंसूबे

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ नहीं चाहते थे कि उनकी टीम चौथे दिन बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। इसी वजह से उन्होंने ऐसे फील्डिंग लगाई जिससे भारतीय पारी को लंबा खिंचा जाए। लेकिन विराट कोहली ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। हालांकि वह इस कोशिश में दोहरे शतक से चूक गए।

अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के लिए विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में विराट के बल्ले से नवंबर 2019 के बाद शतकीय पारी निकली। विराट के पास दोहरा शतक बनाने का भी मौका था, लेकिन 186 रनों की पारी खेलने के बाद वह भारतीय पारी के आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

बाउंड्री पर 9 फील्डर

चौथे दिन के आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया समझ गया था कि अब मुकाबले को नहीं जीत सकता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जो फील्डिंग लगाई जिससे साफ था कि वह भारतीय पारी को लंबा खिंचने की कोशिश कर रहे थे। जिससे उनकी टीम को चौथे दिन बैटिंग ही नहीं करनी पड़े।

टेस्ट क्रिकेट में जब प्रमुख बल्लेबाज निचले क्रम के साथ क्रीज पर होता है तो विपक्षी कप्तान ओवर की शुरुआत में फील्डिंग फैसला देते हैं। ओवर के अंत में वह फील्डर्स के करीब बुला लेते है, जिससे बल्लेबाज सिंगल न ले पाए और अगले ओवर में टेलेंडर स्ट्राइक पर रहे। जिससे उनका विकेट लिया जा सके और पारी खत्म हो जाए। लेकिन जब उमेश यादव के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी क्रीज पर उतरे तो ऑस्ट्रेलिया की टीम आसान से उन्हें ओवर के अंत में सिंगल लेने का मौका दे रही थी। उन्होंने सभी 9 फील्डर के बाउंड्री लाइन पर रखे थे।

टीम के लिए खेले विराट

ऐसे में चौका मारना लगभग नामुमकिन था। विराट एक-एक रन करके अपना दोहरा शतक लगा सकते थे लेकिन उन्होंने टीम का सोचा। और तेजी से रन बनाने के लिए छक्का मारने की कोशिश की और आउट हो गए। फील्ड प्लेसिंग का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वनडे या टी20 में संभव नहीं

वनडे और टी20 में कप्तान ऐसे फील्डिंग नहीं लगा सकता है। वनडे में शुरुआती 10 ओवर तक दो ही फील्डर 30 यार्ड सर्कल से बाहर रह सकते हैं। 11 से 40वें ओवर के बीच 4 जबकि अंतिम 10 ओवर में 5 फील्डर बाउंड्री लाइन पर हो सकते हैं। वहीं टी20 में शुरुआती 6 ओवर में दो और इसके बाद 5 फील्डर को कप्तान बाउंड्री पर लगा सकता है।